Delhi High Court On UP77: दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर कथित रूप से आधारित वेब सीरीज ‘UP77’ की रिलीज पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया है. दुबे की पत्नी रिचा ने वेब सीरीज को रिलीज होने से रोके जाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है. न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अदालत इस स्तर पर रिलीज में हस्तक्षेप करने के पक्ष में नहीं है. ‘UP77’ गुरुवार को ‘वेव्स’ OTT मंच पर रिलीज होगी.
सुनवाई के दौरान प्रोड्यूसर की तरफ से हाईकोर्ट को बताया गया है कि UP77 वेब सीरीज पूरी तरह एक काल्पनिक रचना है और इसका दुबे के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि सीरीज की शुरुआत से पहले डिस्क्लेमर दिया गया है और इसके लिए किसी तरह के सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती. उन्होंने कोर्ट से यह भी कहा कि सीरीज में दिखाए गए किरदारों के नाम असली नामों से बिल्कुल अलग है.
वेब सीरीज की रिलीज पर रोक के लिए दी थी ये दलील
दुबे की पत्नी ने याचिका में अदालत से वेब सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं किए जाने पर उसे मानसिक आघात और परेशानी झेलनी पड़ेगी. अदालत ने मामले में आगे की सुनवाई के लिए 7 जनवरी, 2026 की तारीख तय की.
एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे
बता दें कि विकास दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस के अनुसार, कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी दुबे ने उज्जैन में सरेंडर किया था और इसके बाद उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि उसे ले जा रहा वाहन पलट गया और उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद वह मुठभेड़ में मारा गया.
ये भी पढ़ें: Ashes 2025: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर, मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में किए 2 बदलाव




