Sunday, November 17, 2024
Homeताजा खबरDelhi Liquor Policy Scam : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली...

Delhi Liquor Policy Scam : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ED,CBI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब,जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार एवं धनशोधन मामलों में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगा.

CBI और ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने निचली अदालत के 30 अप्रैल के आदेश को चुनौती देने वाली सिसोदिया की याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया.निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं.वहीं मामले की सुनवाई 8 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

सिसोदिया ने अदालत से किया था ये अनुरोध

सिसोदिया ने एक अंतरिम आवेदन में अदालत से अनुरोध किया था कि वह निचली अदालत के उस आदेश को बरकरार रखे, जिसमें उन्हें अपनी याचिकाओं के लंबित रहने के दौरान हिरासत में रहते हुए बीमार पत्नी से सप्ताह में एक बार मिलने की अनुमति दी गई थी.ईडी के वकील ने कहा कि अगर निचली अदालत का आदेश बरकरार रखा जाता है तो जांच एजेंसी को कोई आपत्ति नहीं है.इसके बाद न्यायमूर्ति शर्मा ने अनुरोध स्वीकार कर लिया.

बता दें कि निचली अदालत ने रद्द हो चुकी 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में क्रमशः सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार व धन-शोधन मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments