Thursday, January 8, 2026
HomeNational NewsAnkita Bhandari Case से आप और कांग्रेस को झटका, सोशल मीडिया से...

Ankita Bhandari Case से आप और कांग्रेस को झटका, सोशल मीडिया से दुष्यंत कुमार गौतम को VIP बताने वाला कंटेंट हटाने के निर्देश

Ankita Bhandari Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को निर्देश दिया कि भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम को 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से जोड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट 24 घंटे के भीतर हटाएं. न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने गौतम द्वारा दायर मानहानि के मामले में अंतरिम आदेश देते हुए दोनों राजनीतिक दलों को हत्या के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव को कथित VIP के तौर पर दर्शाने वाली कोई भी सामग्री पोस्ट करने से भी रोका है.

न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि यदि 24 घंटे के भीतर सामग्री को नहीं हटाया गया, तो सोशल मीडिया मंच नियमों के अनुसार उसे हटा देगा. अदालत ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ भी आदेश पारित किया.

कोर्ट ने आदेश में कही ये बात

अदालत ने आदेश दिया, ‘सुनवाई की अगली तारीख तक, निम्नलिखित निर्देश पारित किए जाते हैं: प्रतिवादी 1 से 9 (कांग्रेस, आप और अन्य)… को ऐसी किसी भी सामग्री को होस्ट करने, अपलोड करने, प्रकाशित करने या प्रसारित करने से रोका जाता है, जिसमें अंकिता भंडारी मामले में वादी को कथित VIP के रूप में नामित, लक्षित या आरोपित किया गया हो. प्रतिवादी 1 से 9 को निर्देश दिया जाता है कि वे सोशल मीडिया मंच, अर्थात् यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर अपलोड की गई विभिन्न पोस्ट और वीडियो को हटा दें.’

इसमें कहा गया, ‘यदि प्रतिवादी 1 से 9 इस आदेश की घोषणा के 24 घंटों के भीतर निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं, तो प्रतिवादी 10 से 12 (एक्स, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और गूगल एलएलसी) को नियमों के अनुसार उपरोक्त पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जाता है.’

‘सामग्री को नहीं हटाया गया तो अपूरणीय क्षति होगी’

न्यायमूर्ति पुष्करणा ने कहा कि गौतम ने अपने पक्ष में प्रथम दृष्टया मामला साबित कर दिया है और यदि ‘मानहानिकारक’ सामग्री को बनाए रखने पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया तो उन्हें अपूरणीय क्षति होगी. अदालत ने सोशल मीडिया मंचों को निर्देश दिया कि भाजपा नेता द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद वे किसी भी समान सामग्री को हटा दें.

उर्मिला सनावर ने ऑडियो क्लिप में VIP शब्द का किया इस्तेमाल

हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया जिसमें एक कथित ‘VIP’ का जिक्र किया गया है, जिसका इस मामले से कथित तौर पर संबंध बताया जाता है. सनावर पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करती हैं.

अपने मुकदमे में गौतम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ सनावर, राठौर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और उसके अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट आलोक शर्मा से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

अंकिता भंडारी की 2022 में कर दी गई थी हत्या

बता दें कि पौड़ी जिले के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत 19 वर्षीय भंडारी की 2022 में हत्या कर दी गई थी. रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और 2 कर्मचारियों, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को बाद में गिरफ्तार किया गया और सत्र अदालत ने उन्हें इस अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें: Punch Facelift: शानदार फीचर्स, दमदार लुक के साथ खलबली मचाने आ रही है नई पंच फेसलिफ्ट, जानें इंजन, फीचर्स समेत तमाम डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular