Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार को एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से न्यायाधीशों को बाहर जाना पड़ा. बम की धमकी की वजह से अदालत कक्षों को खाली करा दिया गया.
#WATCH दिल्ली | दिल्ली हाईकोर्ट को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं और कोर्ट को खाली करा दिया गया है। pic.twitter.com/6vt6vW5vEg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
रजिस्ट्रार जनरल को मिला धमकी भरा ईमेल
सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार जनरल को धमकी भरा ई-मेल सुबह 8.39 बजे प्राप्त हुआ और कुछ न्यायाधीशों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया. कुछ न्यायाधीशों ने सुबह 11.35 बजे बाहर जाना शुरू कर दिया, जबकि अन्य न्यायाधीश दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतों में काम करते रहे.
#WATCH दिल्ली | एक वकील ने कहा, "एक धमकी भरा मेल प्रसारित हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति आईएसआईएस का है…ईमेल का कंटेंट स्पष्ट नहीं है…पुलिस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई है…" https://t.co/lJmCHsgZY5 pic.twitter.com/MrxUGjsigt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
अदालत परिसर को कराया गया खाली
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है. एक वकील ने कहा, “एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति ISIS का है. ईमेल का कंटेंट स्पष्ट नहीं है. पुलिस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है…”