Friday, September 12, 2025
HomeNational NewsDelhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की...

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत कक्ष खाली कराए गए और न्यायाधीशों को बाहर जाना पड़ा।

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार को एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से न्यायाधीशों को बाहर जाना पड़ा. बम की धमकी की वजह से अदालत कक्षों को खाली करा दिया गया.

रजिस्ट्रार जनरल को मिला धमकी भरा ईमेल

सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार जनरल को धमकी भरा ई-मेल सुबह 8.39 बजे प्राप्त हुआ और कुछ न्यायाधीशों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया. कुछ न्यायाधीशों ने सुबह 11.35 बजे बाहर जाना शुरू कर दिया, जबकि अन्य न्यायाधीश दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतों में काम करते रहे.

अदालत परिसर को कराया गया खाली

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है. एक वकील ने कहा, “एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति ISIS का है. ईमेल का कंटेंट स्पष्ट नहीं है. पुलिस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है…”

ये भी पढ़ें: Vice President CP Radhakrishnan: आरएसएस स्वयंसेवक से उपराष्ट्रपति बनने तक कैसा रहा सीपी राधाकृष्णन का सफर, जानें उनके नाम से जुड़ी ये कहानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular