Monday, December 29, 2025
HomePush NotificationDelhi में सांसों पर संकट! ठंड, कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी,...

Delhi में सांसों पर संकट! ठंड, कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में AQI 450 के पार

दिल्ली में प्रदूषण और घने कोहरे से हालात गंभीर बने हुए हैं। सोमवार को कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया, जबकि औसत AQI 402 दर्ज हुआ। विवेक विहार में सबसे ज्यादा 456 AQI रहा। कम विजिबिलिटी के कारण सड़क यातायात और फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ है।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 के पार दर्ज किया गया है. जिसने चिंता बढ़ा दी है. वायु प्रदूषण और घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हो रहा है.

घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया कि, “घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III स्थितियों में किए जा रहे हैं, जिससे देरी या फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं.’

विवेक विहार में 456 AQI दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की घनी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. दिल्ली के 22 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’, 14 केंद्रों पर ‘बेहद खराब’ और एक केंद्र पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में सबसे अधिक 456 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि तीन अन्य केंद्रों के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

घना कोहरा छाने से यातायात प्रभावित

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार, अगले 3 दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके बाद अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बनी रह सकती है. सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने से यातायात पर असर पड़ा. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, सुबह और दोपहर में 15 किमी प्रति घंटे से कम गति वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है, जो दिन ढलने के साथ धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें: North Korea ने फिर दिखाई अपने हथियारों की ताकत, लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की बढ़ी टेंशन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular