Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद गुरुवार को एक बार फिर लोग दहशत में आ गए. दरअसल, जब दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक बस का टायर फटने की जोरदार आवाज आई तो स्थानीय लोग सहम गए. उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.
महिपालपुर में रेडिसन के पास सुनाई दी धमाके जैसी आवाज
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि महिपालपुर में रेडिसन के पास एक धमाके जैसी तेज आवाज़ सुनाई दी है, जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद भी घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला.
पुलिस ने बताई तेज आवाज के पीछे की सच्चाई
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, ‘फोन करने वाले से संपर्क किया गया और उसने बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी तेज आवाज़ सुनाई दी. हमने जांच-पड़ताल की और कुछ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही DTC की एक बस का पिछला टायर फट गया था और उसी से यह आवाज आई.’ अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है.
बता दें कि सोमवार शाम को लाल किले के पास धीमी गति से चलती हुई कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है. जांच में पता चला कि इस धमाके का संबंध फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है, जिसमें कई संदिग्ध आतंकी डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया गया था.




