Thursday, November 13, 2025
HomePush NotificationDelhi: महिपालपुर में विस्फोट जैसी आवाज से सहमे लोग, दमकल 3 गाड़ियां...

Delhi: महिपालपुर में विस्फोट जैसी आवाज से सहमे लोग, दमकल 3 गाड़ियां पहुंची मौके पर, जांच के बाद पुलिस ने बताई सच्चाई

Delhi के महिपालपुर इलाके में धमाके जैसी आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जांच में पता चला कि यह विस्फोट नहीं, बल्कि बस का टायर फटने की आवाज थी। पुलिस और दमकल विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद गुरुवार को एक बार फिर लोग दहशत में आ गए. दरअसल, जब दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक बस का टायर फटने की जोरदार आवाज आई तो स्थानीय लोग सहम गए. उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.

महिपालपुर में रेडिसन के पास सुनाई दी धमाके जैसी आवाज

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि महिपालपुर में रेडिसन के पास एक धमाके जैसी तेज आवाज़ सुनाई दी है, जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद भी घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला.

पुलिस ने बताई तेज आवाज के पीछे की सच्चाई

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, ‘फोन करने वाले से संपर्क किया गया और उसने बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी तेज आवाज़ सुनाई दी. हमने जांच-पड़ताल की और कुछ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही DTC की एक बस का पिछला टायर फट गया था और उसी से यह आवाज आई.’ अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है.

बता दें कि सोमवार शाम को लाल किले के पास धीमी गति से चलती हुई कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है. जांच में पता चला कि इस धमाके का संबंध फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है, जिसमें कई संदिग्ध आतंकी डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: ग्रैप-3 के बावजूद दिल्ली की हवा अब भी जहरीली, 37 निगरानी केंद्रों में से 27 में AQI का स्तर 400 पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular