Thursday, October 23, 2025
HomePush NotificationDelhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, बिहार की सिग्मा गैंग के...

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, बिहार की सिग्मा गैंग के 4 मोस्ट वांटेड ढेर, चुनाव के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात हुई एक बड़ी मुठभेड़ में पुलिस ने बिहार की कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को मार गिराया। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

Delhi Encounter: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में 4 वांछित अपराधी मारे गए. ये अपराधी बिहार में हत्या के कई मामलों में कथित रूप से संलिप्त थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के निवासी रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है, जो ‘सिग्मा गिरोह’ के सदस्य थे.

हत्याओं और कई जघन्य आपराधिक मामलों में थे वांछित

पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर बुधवार देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर हुई यह मुठभेड़ हाल के वर्षों में दिल्ली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक है. बताया जा रहा है कि कई हत्याओं और जबरन वसूली सहित जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित ये आरोपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि 6 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इन अपराधियों ने बिहार में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सरगना रंजन पाठक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह 8 अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित था.

कई दिनों से दिल्ली में छिपे थे आरोपी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी कई दिन से दिल्ली में छिपे हुए थे. उनकी तलाश में संयुक्त टीम ने बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को अभियान चलाया, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए. घायल आरोपियों को रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. उन्होंने बताया कि गिरोह बिहार चुनाव से पहले बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. इस खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और जाल बिछा दिया. बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें: भारत रूस से तेल खरीद बंद करने पर सहमत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, ‘साल के अंत तक ऐसा होगा, ये एक प्रोसेस है…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular