Delhi Encounter: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में 4 वांछित अपराधी मारे गए. ये अपराधी बिहार में हत्या के कई मामलों में कथित रूप से संलिप्त थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के निवासी रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है, जो ‘सिग्मा गिरोह’ के सदस्य थे.
हत्याओं और कई जघन्य आपराधिक मामलों में थे वांछित
पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर बुधवार देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर हुई यह मुठभेड़ हाल के वर्षों में दिल्ली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक है. बताया जा रहा है कि कई हत्याओं और जबरन वसूली सहित जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित ये आरोपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
#WATCH | Delhi | Delhi Police Crime Branch, in coordination with Bihar Police, shot dead four members of Bihar's notorious Ranjan Pathak gang during an encounter in Rohini at around 2:20 AM. Acting on specific intelligence inputs that the gang members were planning to carry out a… pic.twitter.com/Ct9xAITZVz
— ANI (@ANI) October 23, 2025
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि 6 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इन अपराधियों ने बिहार में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सरगना रंजन पाठक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह 8 अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित था.
कई दिनों से दिल्ली में छिपे थे आरोपी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी कई दिन से दिल्ली में छिपे हुए थे. उनकी तलाश में संयुक्त टीम ने बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को अभियान चलाया, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए. घायल आरोपियों को रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. उन्होंने बताया कि गिरोह बिहार चुनाव से पहले बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. इस खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और जाल बिछा दिया. बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.