Thursday, October 2, 2025
Homeताजा खबरDelhi Encounter: रोहित गोदारा- गोल्डी बराड़ गैंग और दिल्ली पुलिस के बीच...

Delhi Encounter: रोहित गोदारा- गोल्डी बराड़ गैंग और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़, 2 शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, मुनव्वर फारूकी की हत्या की मिली थी सुपारी

Delhi Encounter: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग के दो शार्पशूटर राहुल और साहिल को पुलिस ने जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों पर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी लेने का आरोप है।

Delhi Encounter: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गिरोह के 2 सदस्यों को गुरुवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की कथित तौर पर सुपारी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान राहुल और साहिल के रूप में हुई है और वे हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले हैं.

मुनव्वर फारूकी की हत्या की थी प्लानिंग

जांच अधिकारियों के अनुसार दोनों बदमाशों को विदेश में रहने वाले माफिया रोहित गोदारा से निर्देश मिलते थे, जो गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के साथ मिलकर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहा था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में फारूकी पर नजर रखने के लिए उनकी कथित रूप से जासूसी की.

मुठभेड़ में एक शूटर के लगे गोली

एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में वांछित था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मुठभेड़ में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: RSS Vijayadashmi Utsav 2025: विजयादशमी के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, अमेरिकी टैरिफ नीति, पहलगाम हमले का जिक्र कर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular