Friday, January 9, 2026
HomePush NotificationDelhi से Dehradun अब दूर नहीं, 6-7 घंटे नहीं अब लगेंगे सिर्फ...

Delhi से Dehradun अब दूर नहीं, 6-7 घंटे नहीं अब लगेंगे सिर्फ 2.5 घंटे, नितिन गडकरी ने बताया कब से शुरू होगा Expressway

Delhi Dehradun Expressway के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच सफर का समय 6–7 घंटे से घटकर सिर्फ 2–2.5 घंटे रह जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी से समय मांगा गया है और इसके अगले 15 दिनों में चालू होने की उम्मीद है.

Delhi Dehradun Expressway: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी से उत्तराखंड की राजधानी की दूरी मात्र 2 से 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा गया है.

15 दिनों में शुरू हो जाएगा एक्सप्रेसवे

गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में उम्मीद जताई कि यह एक्सप्रेसवे करीब 15 दिनों में चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनाया है जिसके चलते मेरठ जाने में अब 45 मिनट लगते हैं जबकि पहले 3.30 घंटे का समय लगता था.

‘दिल्ली से देहरादून 2-2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा’

गडकरी ने कहा कि सरकार अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनवा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से इसके प्रायोगिक परिचालन को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि यह मार्ग शुरू होने से दिल्ली से देहरादून 2-2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मार्ग को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा गया है, और यह 15 दिन में शुरू हो जाएगा. इसके शुरू होने से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर परिवहन काफी कम हो जाएगा.

‘मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड बनाने पर विचार करेगी सरकार’

गडकरी ने कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड बनाने का जो सुझाव दिया है, सरकार उस पर विचार करेगाी. वाजपेयी ने पूरक प्रश्न के जरिये सरकार से जानना चाहा था कि क्या वह मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड बनाने पर विचार कर रही है?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किमी लंबी परियोजना

गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे एक निर्माणाधीन परियोजना है, जो लगभग 210 किमी लंबी है और दिल्ली से देहरादून की यात्रा को 6-7 घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे कर देगी. इसका एक हिस्सा (अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन तक) परीक्षण के लिए खोला जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Kartik Sharma: ‘मैं आंसू नहीं रोक पाया’, चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने पर भावुक हुए कार्तिक शर्मा, धोनी को लेकर भी कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular