Friday, September 20, 2024
Homeताजा खबरDelhi Coaching Tragedy: कोचिंग सेंटर की घटना की जांच के लिए टीम...

Delhi Coaching Tragedy: कोचिंग सेंटर की घटना की जांच के लिए टीम गठित,कोचिंग सेंटर मालिक बिना अनुमति चला रहा था लाइब्रेरी,FIR में खुलासा

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने की घटना की जांच करने के लिए एक FIR दर्ज की है और कई दल गठित किए हैं.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई

कोचिंग का मालिक,समन्वयक गिरफ्तार

पुलिस ने राव IAS स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.

कोचिंग मालिक बिना अनुमति चला रहा था लाइब्रेरी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,”पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं.हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था, लेकिन उसे भंडार कक्ष (स्टोर रूम) बताया गया था.”उन्होंने बताया कि बेसमेंट जमीन के स्तर से 8 फुट नीचे था और शनिवार शाम को उसमें 18 से ज्यादा छात्र मौजूद थे, जब भारी बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था.

पुलिस कर रही इलाके के CCTV की जांच

पुलिस विभाग में सूत्रों के अनुसार, बेसमेंट का प्रवेश द्वार बंद था, लेकिन बारिश के पानी के अत्यधिक बहाव के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया और पानी उसमें घुस गया.अधिकारी ने कहा,”हम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके के CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं.सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हम उन लोगों की पहचान करेंगे, जो घटना के दौरान संस्थान के करीब खड़े थे और उनके बयान दर्ज करेंगे.”

इन धाराओं में दर्ज की गई FIR

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा,”हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.”उन्होंने बताया कि अब तक हमने 2 लोगों- कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को हिरासत में लिया है.बचाव अभियान के दौरान बेसमेंट से 2 छात्राओं और 1 छात्र का शव बरामद किया गया.

मृतक छात्रों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल में एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments