Friday, February 21, 2025
Homeताजा खबरDelhi CM Name Announcement: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? आज BJP...

Delhi CM Name Announcement: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? आज BJP विधायक दल की बैठक में होगा तय, सीएम की रेस में इन नेताओं के नाम

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का फैसला आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा। यह बैठक दिल्ली भाजपा कार्यालय में होगी, जहां 48 विधायक विधानसभा के नेता का चुनाव करेंगे. भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटी है। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। नेता चुने जाने के बाद, राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

Delhi CM Name Announcement: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार शाम होने वाली BJP विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है.

दिल्ली भाजपा कार्यालय में होगी बैठक

पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब 7 बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा. बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी. हालांकि अब तक इनके नामों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. पार्टी विधायकों द्वारा नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे.

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

इस बीच, रामलीला मैदान में नयी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.

दिल्ली के सीएम की रेस में इन नेताओं के नाम

नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा प्रमुख हैं. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पराजित किया है. भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेता भी इस मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार बताए जा रहे हैं.

चौंकाने वाला भी हो सकता है नाम

पार्टी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की सार्वजनिक चर्चा हो रही है, उनके अलावा कुछ ऐसे नेता भी हैं जो इस दौड़ में ‘छुपे रुस्तम’ साबित हो सकते हैं. बवाना (एससी) सीट से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और भाजपा के लिए पहली बार मादीपुर (एससी) सीट जीतने वाले कैलाश गंगवाल को इसी रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के कुछ नेता मानते हैं कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, दिल्ली में भी वह इस रणनीति को अंजाम दे सकती है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments