नई दिल्ली, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं. मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है, आज वे 80 साल के हो गए हैं. चुनाव के लिए वे(रमेश बिधूड़ी) ऐसी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे. इस देश की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर सकती है यह मैं कभी नहीं सोच सकती.”
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के उनके बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर कहा, "मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है, आज वे 80 साल के हो गए हैं… चुनाव के लिए… pic.twitter.com/X1djeX8Y5q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
आतिशी ने आगे कहा- रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से 10 बार सांसद रहे हैं. वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया. वो दिखाए की उनके दस साल का काम था वो मेरे 5 साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था. फिर उसके आधार पर वोट मांगे” बता दें कि दिल्ली की सीएम आतिशी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी. जब उनसे बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान के बारे में पूछा गया तो वो भावुक हो गई.
रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान
कालकाजी के बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी. रोहिणी में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन रैली के दौरान बिधूड़ी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई थी और कड़े शब्दों में उसकी आलोचना भी की थी.