जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान 4 सितंबर (सोमवार) को जयपुर के प्रतापनगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में टाउन हॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल और प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया. प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सरदार भगवंत मान जयपुर आ रहे हैं जहां निर्मला ऑडिटोरियम से वो राजस्थान की जनता को गारंटी देंगे.
अरविंद केजरीवाल की छवि एक विकासपुरुष की
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए अरविंद केजरीवाल राजस्थान की जनता से सीधे तौर पर सरोकार रखने वाली गारंटियां देंगे. पालीवाल ने कहा कि आमजन के जीवन से जुड़े शिक्षा, चिकित्सा, किसान, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार से छुटकारा जैसे मुद्दे आज जनता की सबसे बड़ी जरूरत हैं. जबकि इन्हीं मुद्दों पर काम करना ही आम आदमी पार्टी का आधार है. आज आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की जो छवि है वो एक विकासपुरुष की बन चुकी है जिनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में लगातार जनहित के काम कर रही है. अब उसी उद्देश्य और सकारात्मक विचारों के साथ अरविंद केजरीवाल जी राजस्थान की जनता के बीच आ रहे हैं. जहां वो जनता को ऐसी गारंटियां देंगे जो राजस्थान के लोगों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने में अहम किरदार निभाएगी.