Saturday, April 19, 2025
HomeIPL-CricketMunaf Patel Fined: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर BCCI...

Munaf Patel Fined: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना, जानें क्या है इसकी वजह

Munaf Patel: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के चलते उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

Delhi Capital Munaf Patel: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान IPLआईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है. बुधवार को खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा था जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.

IPL ने बयान में कही ये बात

IPL के बयान के अनुसार, ”भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने IPL आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है’ . बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है. मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.”

मुनाफ पटेल से हो गई ये गलती

बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है. मुनाफ संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

इसे भी पढ़ें: Ali Fazal-Sonali Bendre: प्रोसित रॉय की नई वेब सीरीज में नजर आएंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे, दिल्ली के चर्चित मर्डर केस पर आधारित होगी, जानें क्या था मामला ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments