Tuesday, November 18, 2025
HomePush NotificationDelhi Bomb Threats: 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से...

Delhi Bomb Threats: 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ान की धमकी से हड़कंप, जांच के बाद पुलिस ने कही ये बात

Delhi Bomb Threats: दिल्ली की साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस अदालतों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संचालित 2 स्कूलों में मंगलवार सुबह बम रखा होने की सूचना दी गई जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई.

अदालत परिसर और CRPF स्कूलों में बम की धमकी

पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह अदालत परिसर में विस्फोटक रखे होने की सूचना देने वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद सुरक्षा टीमों को इन ज़िला अदालतों के परिसरों का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया. सुरक्षा जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके अलावा सुबह करीब-करीब इसी वक्त अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) को कॉल कर बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित CRPF स्कूलों में बम रखे गए हैं. इसके बाद सभी स्थानों पर स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमों को तत्काल भेजा गया.

स्कूल भवनों को कराया गया खाली

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘फोन कॉल आने के बाद टीमें दोनों स्थानों पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर स्कूल भवनों को खाली करा लिया गया. उन्होंने कहा कि यह सूचना देने के बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं. ईमेल मिलने के बाद तीनों अदालत परिसरों में इसी तरह की जांच की गई. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया है.’

अदालती कार्यवाही हुई प्रभावित

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अदालतों में भी इसी तरह की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि अदालती कार्यवाही लगभग 2 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी और दोपहर के भोजन के बाद फिर से शुरू होगी. पटियाला हाउस अदालतों में नई दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवनीत पंवार ने पुष्टि की कि ईमेल के माध्यम से बम रखने होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच अभियान चलाया गया. पंवार ने कहा, ‘अदालती कार्यवाही जारी है. (कार्यवाही) बस, थोड़ी देर के लिए रोकी गई थी.’इस बीच, पटियाला हाउस अदालत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, क्योंकि लाल किला बम विस्फोट मामले में NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी जसीर बिलाल वानी को यहां पेश किया जाना है. ये फर्जी सूचनाएं हाल में लाल किला विस्फोट के बाद आई हैं.

बता दें कि विस्फोटक पदार्थ से लदी एक कार में ऐतिहासिक स्मारक के निकट 10 नवंबर को विस्फोट हो गया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जांचकर्ताओं ने पाया है कि इस घटना का संबंध विस्फोट से पहले हरियाणा के फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से है.

ये भी पढ़ें: Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी हिड़मा समेत 6 माओवादी ढेर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular