Tuesday, November 11, 2025
HomePush NotificationDelhi Blast: 'धमाके के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं...

Delhi Blast: ‘धमाके के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’, दिल्ली ब्लास्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि धमाके के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राजनाथ सिंह ने एक रक्षा सम्मेलन में कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस विस्फोट की तीव्र और गहन जांच कर रही हैं, और इसकी रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

Rajnath Singh On Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि धमाके दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. भारत की प्रमुख जांच एजेंसियां ​​दिल्ली विस्फोट मामले की तीव्र और गहन जांच कर रही हैं और इसकी जांच रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा.

‘गुनहगारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’

राजनाथ सिंह ने एक रक्षा सम्मेलन में कहा, ‘मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां ​​इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देश को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.’

रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना

रक्षा मंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-‘मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस गहन दुख की घड़ी में शक्ति और सांत्वना प्रदान करें.’

कार सवार डॉ. उमर के परिवार को लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 3 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. विस्फोट के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

दूसरी तरफ कार से सवार डॉ. उमर के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे ब्लास्ट को लेकर पूछताछ की जा रही है. उमर की भाभी ने बताया कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था और इसके पीछे की वजह उसने कोई जरूरी काम बताया था. पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के साथ-साथ DNA सैंपल लिए जाएंगे, तभी शव की पहचान हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast में अब तक 12 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने ली हाई लेवल मीटिंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular