Rajnath Singh On Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि धमाके दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. भारत की प्रमुख जांच एजेंसियां दिल्ली विस्फोट मामले की तीव्र और गहन जांच कर रही हैं और इसकी जांच रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा.
‘गुनहगारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’
राजनाथ सिंह ने एक रक्षा सम्मेलन में कहा, ‘मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देश को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.’
Speaking at the ‘Delhi Defence Dialogue’ in New Delhi. https://t.co/lWV6o5Art3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2025
रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना
रक्षा मंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-‘मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस गहन दुख की घड़ी में शक्ति और सांत्वना प्रदान करें.’
कार सवार डॉ. उमर के परिवार को लिया हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 3 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. विस्फोट के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
दूसरी तरफ कार से सवार डॉ. उमर के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे ब्लास्ट को लेकर पूछताछ की जा रही है. उमर की भाभी ने बताया कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था और इसके पीछे की वजह उसने कोई जरूरी काम बताया था. पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के साथ-साथ DNA सैंपल लिए जाएंगे, तभी शव की पहचान हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast में अब तक 12 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने ली हाई लेवल मीटिंग




