Thursday, November 13, 2025
HomePush NotificationDelhi blast : दिल्ली विस्फोट को लेकर कांग्रेस ने रखी ये मांग,...

Delhi blast : दिल्ली विस्फोट को लेकर कांग्रेस ने रखी ये मांग, कहा- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

कांग्रेस ने लाल किला विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का शीतकालीन सत्र पहले शुरू करने की मांग की। पवन खेड़ा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को जवाबदेही लेनी चाहिए क्योंकि उनके कार्यकाल में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक कैसे पहुंचा और सरकार के “न्यू नॉर्मल” सिद्धांत पर स्पष्टता मांगी।

Delhi blast : नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि लाल किले के नजदीक हुई विस्फोट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए तथा सरकार को अपने उस ‘‘न्यू नॉर्मल’’ सिद्धांत को लेकर भी रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को और पहले शुरू किया जाए ताकि इस विषय पर पूरी चर्चा हो सके।

खेड़ा ने जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए सवाल किया कि क्या गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदारी लेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि शाह के पद पर रहते हुए कई बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि संयुक्त प्रतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ हैरानी की बात यह है कि विस्फोट के 48 घंटे के बाद कैबिनेट ने यह घोषणा की कि यह आतंकी घटना है। कई गंभीर सवाल उठते हैं, क्योंकि यह घटना दिल्ली में हुई।’

खेड़ा ने सवाल किया, ‘‘इतनी सुरक्षा एजेंसियां हैं, अमित शाह हैं, अजित डोभाल हैं.. जो कहते हैं कि हमारी पैनी नजर बनी हुई है। फिर भी फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री कैसे पहुंच गई? यह विस्फोट कैसे हुआ? कौन जिम्मेदारी लेगा?’ उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बिना देरी सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।

खेड़ा ने कहा, ‘हमारी यह भी मांग है कि संसद का शीतकालीन सत्र थोड़ा पहले शुरू किया जाए।’ उनका कहना था, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने कहा था कि अब न्यू नॉर्मल सिद्धांत है कि आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’ सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक कार में हुए विस्फोट को बुधवार को एक ‘‘आतंकवादी घटना’’ करार दिया। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular