Tuesday, November 11, 2025
HomePush NotificationDelhi Blast की जांच में बड़ा खुलासा, पुलवामा का डॉक्टर उमर चला...

Delhi Blast की जांच में बड़ा खुलासा, पुलवामा का डॉक्टर उमर चला रहा था धमाके वाली कार, विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर का इस्तेमाल

Delhi Blast Case: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद चला रहा था, जो फरीदाबाद स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है।

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के मामले में मंगलवार को UAPA के तहत एक FIR दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाल किले के पास जिस कार में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ उसके चालक का कथित तौर पर फरीदाबाद स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था.

दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुलवामा का निवासी और पेशे से चिकित्सक उमर मोहम्मद कथित तौर पर वह हुंदै आई20 कार चला रहा था, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस्तेमाल हुई थी.

विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल, डेटोनेटर का इस्तेमाल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाल किले के पास जिस कार में विस्फोट हुआ उसे चला रहे व्यक्ति की पहली तस्वीर इलाके के CCTV फुटेज में सामने आई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से कथित तौर पर संबंध थे, जहां से विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया था. प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में संभवत: अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है.

दिल्ली विस्फोट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में संबंध

प्रारंभिक जांच से दिल्ली विस्फोट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के बीच संभावित संबंध का संकेत मिलता है, जहां से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया था. अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.’ पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज में मास्क पहने हुए एक व्यक्ति को कार चलाते हुए देखा जा सकता है. उसने कहा कि कई टीम को लाल किले और उसके आसपास के रास्तों के CCTV फुटेज की जांच करने के लिए तैनात किया गया है.

ब्लास्ट के कुछ घंटों पहले फरीदाबाद मॉड्यूल का किया था भंडाफोड़

दिल्ली में विस्फोट के कुछ घंटे पहले पुलिस ने 3 चिकित्सकों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त करने का दावा किया था. पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद में जब्त की गई 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल हैं. पुलिस के अनुसार विस्फोटक में 360 किलोग्राम ज्वलनशील सामग्री और कुछ हथियार व गोलियां भी जब्त की गईं थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: ‘धमाके के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’, दिल्ली ब्लास्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular