Tuesday, December 16, 2025
HomePush NotificationDelhi Red Fort Blast: NIA की फरीदाबाद में कार्रवाई, आतंकी डॉ उमर...

Delhi Red Fort Blast: NIA की फरीदाबाद में कार्रवाई, आतंकी डॉ उमर के मददगार को दबोचा, मामले में 7वीं गिरफ्तारी

Delhi Red Fort Blast: लाल किले के बाहर 10 नवंबर को विस्फोटक से भरी कार में हुए धमाके के मामले में NIA ने हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सोएब को गिरफ्तार किया है। उस कार को आतंकी डॉ. उमर उन नबी चला रहा था, जिसमें धमाके से 15 लोगों की मौत हुई थी। NIA के अनुसार सोएब ने नबी को विस्फोट से पहले साजो-सामान और पनाह दी थी।

Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने लाल किले के पास विस्फोटक से भरी कार चलाने वाले आतंकी डॉ उमर उन नबी को कथित तौर पर पनाह देने के मामले में फरीदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गत 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर जिस कार में विस्फोट हुआ था, उसे नबी चला रहा था। विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

फरीदाबाद से आतंकी उमर के मददगार को दबोचा

NIA के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज निवासी सोएब को दिल्ली आतंकी बम विस्फोट से पहले ‘आतंकवादी उमर उन नबी’ को साजो-सामान मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में सोएब NIA द्वारा गिरफ्तार किया गया 7वां आरोपी है, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उजागर किए गए एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है.

विभिन्न सुरागों के आधार पर जांच में जुटी NIA

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘एजेंसी आत्मघाती हमले के संबंध में विभिन्न सुरागों पर काम कर रही है और इस जघन्य हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें खोज निकालने के प्रयास में संबंधित पुलिस बलों के समन्वय से विभिन्न राज्यों में तलाशी अभियान संचालित कर रही है।’

ये भी पढ़ें: Constitution Day पर पीएम मोदी ने नागरिकों को लिखा पत्र, मतदान को बताया सर्वोपरि, संविधान दिवस मनाने के लिए दिया ये सुझाव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular