नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने और मतदाताओं को डराने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी भाजपा के साथ हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए कोई नहीं है. एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने मुझे बताया कि उन्हें हमारी रैलियों को बाधित करने के लिए गृह मंत्रालय से सीधे निर्देश मिलते हैं. दिल्ली के लोगों को एकजुट होकर भाजपा को करारा जवाब देना होगा. केजरीवाल ने कहा, ”मुझे डर है कि इस बार मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सकता है.”
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आतिशी जी ने जो कहा वो बेहद चिंताजनक है। जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, ये घटनाएं सिर्फ़ उनके क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। कोई… pic.twitter.com/oiOiKo0uQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
पुलिस भाजपा के अभियान में मदद कर रही: केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा को दिल्ली में ”ऐतिहासिक हार” का सामना करना पड़ा है और इसलिए उसके कार्यकर्ता पुलिस के समर्थन से गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”पुलिस भाजपा के अभियान में मदद कर रही है और उनके (भाजपा के) कार्यकर्ताओं का समर्थन कर रही है जो आप के चुनावी प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं.”
आतिशी ने लगाया आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप
आतिशी और भारद्वाज ने भी इसी तरह की चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कालकाजी में आप के कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया, जहां से वह फिर से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ”रमेश बिधूड़ी (कालकाजी सीट पर आतिशी के भाजपा प्रतिद्वंद्वी) हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी दे रहे हैं. हम भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराएंगे. भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में आप के घर-घर जाकर किए जा रहे प्रचार अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली की CM आतिशी ने कहा, "विधानसभा क्षेत्र के हर इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग AAP कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं… रमेश बिधूड़ी ने AAP कार्यकर्ता दीपा को फोन करके उन्हें भाजपा में वापस आने को कहा। जब… pic.twitter.com/MDC0DLNByi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
दिल्ली में 5 फरवरी को होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. वर्ष 2020 में 70 में से 62 सीटें हासिल कर आप ने शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पार्टी का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सत्ता में आना है.
इस खबर को भी पढ़ें: H-1B वीजा पर भारतीयों के लिए अच्छी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा को लेकर दिया बड़ा बयान