Friday, November 7, 2025
HomeNational NewsDelhi एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, 100...

Delhi एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, 100 से अधिक फ्लाइट लेट

Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इस वजह से 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं।

Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है और यह देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है.

टेक्निकल फॉल्ट के कारण आई दिक्कत

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम से टेक्निकल फॉल्ट के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ऑटोमैटिकली फ्लाइट प्लान प्राप्त करने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (AMSS) में कुछ समस्याएं हैं. एएमएसएस स्वचालित निगरानी प्रणाली (AMS) के लिए जानकारी प्रदान करता है.

सूत्रों ने बताया कि ATC उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ‘मैन्युअल’ रूप से फ्लाइट प्लान तैयार कर रहे हैं जिसमें अधिक वक्त लगता है और इसके कारण कई उड़ानें लेट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के कारण एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में भी बाधा उत्पन्न हो रही है और अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं.

फ्लाइट में करीब 50 मिनट की देरी

शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. विमानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान में लगभग 50 मिनट की देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अहमदाबाद में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, BCCI ने इन पांच शहरों को किया शॉर्टलिस्ट, बेंगलुरु हुआ बाहर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular