Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई रही. इस दौरान विजिबिलिटी भी काफी कम रही. सीपीसीबी के मुताबिक, सुबह 8 बजे हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया है.
#WATCH दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो अक्षरधाम से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 384 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/djqn7ionh6
वर्क फ्रॉम होम की दी गई सलाह
दिल्ली और NCR में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान(GRAP) के पाबंदियों को और सख्त कर दिया गया है. GRAP IV के तहत लगने वाली पाबंदियों को ग्रैप स्टेज 3 के तहत लगाने का आदेश दिया है. CAQM ने निर्देश दिया है कि NCR राज्य सरकारें और GNCTD सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को बुलाने और शेष स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने पर निर्णय लें। इसके साथ ही केंद्र सरकार के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी वर्क फ्रॉम होम संबंधी निर्णय लेने को कहा गया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 384 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/KnDR3KDXVd
13 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
CPCB के समीर ऐप के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 13 निगरानी स्टेशन में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 25 स्टेशन ने 300 से अधिक रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की. सीपीसीबी मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
#WATCH दिल्ली: शहर के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है।वीडियो ड्रोन मयूर विहार और आस-पास के इलाकों से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 429 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/ExtibKaBIe
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री अधिक है, जबकि आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हल्के कोहरे और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: पुणे पुलिस ने मप्र में की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 36 लोग




