Delhi Air Pollution : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार सुबह मामूली सुधार देखा गया लेकिन एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।दिल्ली में धुंध छाए रहने के कारण दृश्यता घट गई और सुबह तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 377 रहा जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। पिछले दो दिन स्थिति और भी खराब रही तथा कई स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

मंगलवार को भी 40 निगरानी केंद्रों में से 11 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, जहांगीरपुरी, मुंडका और वजीरपुर में सबसे अधिक 426 एक्यूआई दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। सुबह के समय दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
उत्तर भारत में 12 दिसंबर से खराब हुई हवा
देश के बड़े हिस्सों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर जोन में बनी हुई, जिसमें एनसीआर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। सोमवार यानी 15 दिसंबर को शाम 4 बजे सीपीसीबी से मिले डेटा के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 447, गाजियाबाद में एक्यूआई 444, नोएडा में एक्यूआई 437 और दिल्ली में एक्यूआई 427 दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीआर में सांस लेने के लिए कितने खतरनाक हालात हैं।




