Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध छाई रही. इसी के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और कई इलाकों में दृश्यता भी कम रही. सीपीसीबी के आकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे दिल्ली का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 दर्ज किया गया.
#WATCH दिल्ली: वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लोधी रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 237 है जो 'खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/p9bSSGOKoS
बवाना में AQI 411
‘समीर’ एप के मुताबिक बवाना में AQI 411 दर्ज किया गया जोकि बहुत ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. वहीं वजीरपुर में AQI 397 दर्ज किया गया. दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से बवाना स्थित एक केंद्र ने वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के साथ अन्य केंद्रों ने इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की सूचना दी.
#WATCH दिल्ली: आनंद विहार इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 379 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/64gPBoIiI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई और यह इस मौसम के सबसे खराब स्तर 391 पर पहुंच गई. हालांकि बाद में दिन में इसमें थोड़ा सुधार हुआ. शाम 4 बजे समग्र एक्यूआई 370 था, जिससे दिल्ली ‘रेड जोन’ में आ गई.
#WATCH दिल्ली: तिलक मार्ग के आसपास के इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 376 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/ggeSPB6PTC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम होने के साथ इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई. इसी के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
सीपीसीबी के मानकों अनुसार शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Faridabad में जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर मारा छापा, 300 किलो RDX और 2 AK-47,भारी मात्रा में कारतूस बरामद




