Satyendar Jain: दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की CCTV परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
क्या है पूरा मामला ?
मधुर वर्मा ने कहा, ”जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली भर में CCTV लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया. यह छूट कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद दी गई.” कई शिकायतों से पता चला है कि परियोजना का क्रियान्वयन घटिया तरीके से किया गया तथा कई कैमरे सौंपे जाने के समय काम नहीं कर रहे थे.
कहीं कोई घोटाला हुआ ही नहीं है : आप
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB द्वारा FIR दर्ज किए जाने पर कहा, “आरोप लगाए गए हैं कि केंद्र सरकार की कंपनी ने AAP की दिल्ली सरकार को 7 करोड़ की रिश्वत दी ताकि उनका 16 करोड़ का जुर्माना माफ कर दिया जाए. केंद्र सरकार क्या 16 करोड़ का जुर्माना लगने के बाद कोर्ट नहीं जा सकती थी?. आज तक उन्होंने(भाजपा) हमारे(AAP) खिलाफ कितनी ही कार्रवाई और कितनी ही जांच करवा ली लेकिन एक चवन्नी का प्रमाण कहीं नहीं मिल पाया और आगे भी नहीं मिलेगा क्योंकि कहीं कोई घोटाला हुआ ही नहीं है.
#WATCH | दिल्ली: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB द्वारा FIR दर्ज किए जाने पर कहा, "आरोप लगाए गए हैं कि केंद्र सरकार की कंपनी ने AAP की दिल्ली सरकार को 7 करोड़ की रिश्वत दी ताकि उनका 16 करोड़ का जुर्माना माफ कर दिया जाए… केंद्र… pic.twitter.com/rmisjQbDO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
इस खबर को भी पढ़ें: Gaganyaan Mission: गगनयान को भेजने की तैयारी लगभग पूरी, वर्ष के अंत में महिला रोबोट व्योममित्र जाएगी अंतरिक्ष : सरकार