Thursday, August 21, 2025
HomeNational NewsDelhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने...

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, आज फिर 6 स्कूलों को मिली धमकी

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में बम धमकी का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह 6:35 बजे से 7:48 बजे के बीच राजधानी के 6 स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली। इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम 6 स्कूलों को गुरुवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दिल्ली के इन स्कूलों को बम की धमकी

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के 6 स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई. इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं. पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे.

4 दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी

बता दें कि पिछले 4 दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है. सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के करीब 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिए फिर से बम की धमकी मिली, जिसे बाद में ‘फर्जी’ करार दिया गया.

ये भी पढ़ें: Sonaram Chaudhary Death: पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस, पैतृक गांव मोहनगढ़ में होगा अंतिम संस्कार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular