Thursday, December 18, 2025
HomePush NotificationDelhi Flights Cancellation: कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर...

Delhi Flights Cancellation: कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 27 फ्लाइट्स कैंसिल, कई अन्य उड़ान देरी से चल रही

Delhi Flights Cancellation: घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, इनमें 16 प्रस्थान और 11 आगमन उड़ानें शामिल हैं.

Delhi Flights Cancellation: घने कोहरे और उसकी वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

DIAL की तरफ से एडवाइजरी में कही गई ये बात

अधिकारी ने बताया, ‘घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.’गुरुवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक एडवाइजरी में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘उड़ान संचालन वर्तमान में CAT(श्रेणी)-3 की स्थितियों के अंतर्गत आता है. इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है.’

क्या होता है CAT-3 ?

इस प्रकार के संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए. CAT-3 एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें: ‘100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी’, प्रियंका गांधी बोलीं- ‘G Ram G मजदूरों के खिलाफ, इससे MGNERGA खत्म हो जाएगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular