Delhi Flights Cancellation: घने कोहरे और उसकी वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
DIAL की तरफ से एडवाइजरी में कही गई ये बात
अधिकारी ने बताया, ‘घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.’गुरुवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक एडवाइजरी में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘उड़ान संचालन वर्तमान में CAT(श्रेणी)-3 की स्थितियों के अंतर्गत आता है. इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है.’
क्या होता है CAT-3 ?
इस प्रकार के संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए. CAT-3 एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है.




