Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरERCP संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने CM अशोक गहलोत से की मुलाकात

ERCP संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने CM अशोक गहलोत से की मुलाकात

जयपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर ERCP के संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात में सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में आमजन और किसानों के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस योजना से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए जलापूर्ति आपूर्ति सुनिश्चित होगी. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार का लपेटे में लेते हुए कहा की मोदी सरकार को शीघ्र ही ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करनी चाहिए. इस कार्य में अनावश्यक देरी से लागत बढ़ेगी और राजस्थान की जनता परियोजना के लाभ से वंचित रहेगी.

सीएम गहलोत ने मुलाकात करने के बाद कहा कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. साथ ही सीएम गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किए जाने पर राज्य सरकार द्वारा बजट प्रावधान कर प्रथम चरण के कार्य शुरू करा दिए गए है. सीएम ने संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र परीक्षण कराकर समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया. प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाए जाने के लिए जन आंदोलन और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, जिला परिषद सदस्य मोहना गुर्जर, किसान नेता इंदल सिंह जाट, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष जवान सिंह, महासचिव पवन भजाक सहित विभिन्न जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments