Deepti Chaurasia Suicide : नई दिल्ली। दिल्ली में एक पान मसाला कंपनी के मालिक की 40 वर्षीय पुत्रवधू ने कथित तौर पर यहां अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक नोट और डायरी में लिखी बातों से संकेत मिलता है कि महिला के अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। महिला की शादी 2010 में हुई थी। मंगलवार को महिला के पति ने उसे घर में फंदे से लटका हुआ पाया। वह उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि झगड़ों की वजह से दोनों अलग-अलग घरों में रह रहे थे। जांच के दौरान, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें महिला ने वैवाहिक संबंधों में तनाव की बात कही थी। उन्होंने बताया कि एक डायरी भी जब्त की गई है जिसमें उसके पति के साथ नियमित रूप से झगड़ों का कई बार जिक्र था।अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

मेरी बहन के साथ पति और सास मारपीट करते थे : ऋषभ
दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने मीडिया से बातचीती करते हुए कहा है कि मेरे मेरे जीजा (हरप्रीत) के कई अवैध संबंध थे। शादी के बाद से ही दोनों के अच्छे संबंध नहीं थे। 2011 में भांजे की डिलीवरी के बाद हमें पता चला कि जीजा और सास मेरी बहन के साथ मारपीट करते है। हम अपनी बहन को कोलकाता में अपने घर ले आए थे, मगर उसकी सास उसे वापस ले गई थी। ऋषभ ने कहा, उसके बाद भी बहन के साथ उन्होंने मारपीट जारी रखा। मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। बहन का पति उसके साथ मारपीट करता था। मुझे नहीं पता कि मेरी बहन की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की। मैंने 2-3 दिन पहले उससे बात की थी। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।
सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है : वकील
कमला पसंद के मालिक के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा- मीडिया में जो भी बताया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। हमें नहीं पता कि सुसाइड का कारण क्या है।




