Monday, September 23, 2024
Homeताजा खबरदीपक गुप्ता बने महिंद्रा कोटक बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

दीपक गुप्ता बने महिंद्रा कोटक बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

नई दिल्ली। उदय कोटक के इस्तीफा देने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी होगी. फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई इस अवधि में बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे देगा. इससे पहले एक सितबंर को उदय कोटक ने अपना कार्यकाल पूरा होने से लगभग चार महीने पहले बैंक के एमडी एवं सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. उदय कोटक के पास पास बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ट्वीट करते हुए दिया संदेश

कोटक ने इस मामले में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार का विषय मेरे लिए सबसे अहम है, क्योंकि हमारे चेयरमैन, मुझे और संयुक्त एमडी सभी को साल के अंत तक पद छोड़ना है. मैं इस विदाई को क्रम से शुरू करके सुचारु रूप से परिवर्तन सुनिश्चित करना चाहता हूं. मैं अब यह प्रक्रिया शुरू कर रहा हूं और स्वेच्छा से सीईओ पद से इस्तीफा देता हूं।” कोटक ने कहा था कि बैंक को प्रस्तावित उत्तराधिकारी के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार है, जो एक जनवरी 2024 से कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह संस्थापक के रूप में ब्रांड कोटक से गहराई से जुड़े हुए हैं और गैर-कार्यकारी निदेशक एवं महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में संस्थान की सेवा करना जारी रखेंगे. उदय कोटक ने 38 साल पहले तीन कर्मचारियों के साथ मिलकर कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत की थी, जो आज एक प्रतिष्ठित बैंक और वित्तीय संस्थान है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments