Share Market Today: विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया, हालांकि जल्द ही बाजार फिर गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 329.23 अंक चढ़कर 80,130.66 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 118.75 अंक की बढ़त के साथ 24,365.45 अंक पर रहा. हालांकि, जल्द ही दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स 174.24 अंक फिसलकर 79,627.19 अंक पर और निफ्टी 94.35 अंक की गिरावट के साथ 24,152.35 अंक पर आ गया.
इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक का शेयर 3.50 प्रतिशत टूटा. अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इटर्नल के शेयर भी नुकसान में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में लाभ
हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वालों में शुमार रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. नैस्डैक कम्पोजिट में 2.74 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 2.03 प्रतिशत तथा डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.23 प्रतिशत की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत चढ़कर 66.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इसे भी पढ़ें: Landslide In Sikkim: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश से बिगड़े हालात, भूस्खलन के कारण 1 हजार पर्यटक फंसे