Friday, January 10, 2025
Homeताजा खबरLos Angeles Wildfires: लॉस एंजिलिस में लगी आग में मरने वालों की...

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिलिस में लगी आग में मरने वालों की संख्या पहुंची 10, तूफानी हवाओं के चलते विकराल हो रही आग, देखें Video

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैनेथ नामक नई जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश को ज्यादा तवज्जो देने का अनुरोध किया.

कैनेथ में गुरुवार को आग लगनी शुरू हुई और आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई. कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित है. लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, ‘हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी.’ उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी.

तूफानी हवाओं के चलते आग हुई विकराल

अमेरिका के जंगलों में लगी तेज हवाओं के कारण लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों और विमानों की मदद ली जा रही है. लेकिन उसके बावजूद आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. हवाओं की दिशा बदलने के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है.

आग में जले कई मशहूर हस्तियों के मकान

लॉस एंजिलिस और उसके आसपास लगी आग में बिली क्रिस्टल, पेरिस हिल्टन समेत कई मशहूर हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं. तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.

उपराष्ट्रपति ने दौरा किया कैंसिल

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने गृह राज्य कैलीफोर्निया में लगी आग के चलते अपने कार्यकाल की अंतिम विदेश यात्रा को रद्द कर दिया है. बता दें कि हैरिस को 13 से 17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा पर जाना था.

इस खबर को भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती बारिश और ओलावृष्टि

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments