Monday, January 20, 2025
HomeकेरलSharon Raj Murder Case: प्रेमी की हत्या के मामले में प्रेमिका को...

Sharon Raj Murder Case: प्रेमी की हत्या के मामले में प्रेमिका को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, टॉनिक में जहर मिलाकर ली थी जान, जानें पूरा मामला

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक अदालत ने एक महिला को 2022 में उसके प्रेमी की हत्या करने के जुर्म में सोमवार को मौत की सजा सुनाई. नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने मामले में तीसरी आरोपी एवं महिला के रिश्तेदार निर्मलकुमारन नायर को भी 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई.

अदालत ने फैसले में कही ये बात

दोषी ग्रीष्मा (24) ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी का अनुरोध किया था. अदालत ने अपने 586 पृष्ठ के फैसले में कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ग्रीष्मा को शेरोन राज की हत्या के लिए सजा सुनाई गई है जो तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला के मूल निवासी थे.

चरणबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम देने की साजिश रची

अभियोजक के अनुसार, अदालत ने यह भी पाया कि दोषी ने चरणबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम देने की साजिश रची थी, उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी. इससे पहले भी दोषी ने युवक की हत्या का प्रयास किया था और जांच को भटकाने के लिए गिरफ्तारी के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी.

शेरोन राज की मां ने अदालत का जताया आभार

अदालत द्वारा ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाए जाने पर अदालत का आभार जताया. फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए पीड़ित की मां प्रिया ने पत्रकारों से कहा कि वह ये आदेश जारी करने के लिए अदालत की आभारी हैं. स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर वी. एस. विनीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि फैसला पूरी तरह न्यायोचित है और अदालत ने कहा कि यह मामला बहुत दुर्लभतम श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया, ”अदालत ने कहा कि दोषी शातिर अपराधी है, जिसने बड़ी सावधानी से इस क्रूर हत्या की साजिश रची थी.”

अदालत ने ग्रीष्मा के दावे को किया खारिज

अदालत ने ग्रीष्मा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. इसमें कहा गया था कि 22 अगस्त 2022 को उसने पैरासिटामोल की गोलियों को फलों के रस में मिलाकर शेरोन को जहर देने का प्रयास किया था. हालांकि, उसने फलों के रस के कड़वे स्वाद का हवाला देते हुए इसे पीने से इनकार कर दिया जिससे यह प्रयास विफल हो गया.

क्या था पूरा मामला ?

पूरा मामला साल 2022 का है, जब ग्रीष्मा नामक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को जहर देकर मारने की योजना बनाई थी. ग्रीष्मा के अनुसार, शेरोन राज ने उनके रिश्ते को खत्म करने से इनकार कर दिया था, जबकि ग्रीष्मा की शादी किसी और से तय हो चुकी थी. जिसके चलते उसने शेरोन राज को 14 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी के रामवर्मनचिराई में अपने घर बुलाया और उसे पैराक्वाट नामक जड़ी-बूटी से बने आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दे दिया. इस जहर के कारण शेरोन राज की हालत बिगड़ गई और 11 दिनों बाद 23 अक्टूबर 2022 को उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. 25 अक्टूबर 2022 को शेरोन राज का निधन की मौत हो गई.

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

फैसले का स्वागत करते हुए, जांच की निगरानी करने वाली तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डी. शिल्पा ने कहा कि यह पुलिस जांच दल के संयुक्त प्रयासों की जीत है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”जांच के विभिन्न चरणों में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से मामले को सुलझाने में मदद मिली. तत्कालीन जांच अधिकारी, डीएसपी के.वाई. जॉनसन ने कहा, आरोपी ने गूगल पर धीमे जहर के बारे में सर्च किया और उसे ‘पैराक्वाट’ का पता चला.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments