Wednesday, April 16, 2025
HomeInterestsIPL-CricketDC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आज होगा...

DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आज होगा मुकाबला, जानें कौन किस पर है भारी ?

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। दिल्ली टीम मुंबई से मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं, संजू सैमसन की राजस्थान टीम अब तक सिर्फ दो मुकाबले जीत पाई है। अंकतालिका में दिल्ली दूसरे और राजस्थान आठवें स्थान पर है।

DC vs RR, IPL 2025: सत्र की शानदार शुरूआत के बाद अपने मैदान पर पहली हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस झटके को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज IPL के मैच में फिर जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी. लगातार 4 मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने हराया. इस हार के बाद दिल्ली शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई.दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर आठवें स्थान पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

मुंबई इंडियंस से मिली थी हार

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज करूण नायर ने डेब्यू करते हुए 40 गेंद में 89 रन बनाये. एक समय दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन था लेकिन इसके बाद 74 रन के भीतर आखिरी 9 विकेट गंवा दिये. उसके तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर रन आउट हुए और 12 रन से पराजय का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के लिए स्पिनर निभा सकते हैं अहम भूमिका

दिल्ली के लिये एक बार फिर सफलता की कुंजी स्पिनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में हार के बावजूद कुलदीप यादव और 20 वर्ष के विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर हालांकि उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और 6 मैचों में 14 ओवर डालकर भी उन्हें विकेट नहीं मिली है. इसके अलावा उन्होंने 10 से अधिक की दर से प्रति ओवर रन दिये हैं. बल्लेबाजी में भी वह छाप नहीं छोड़ पाये हैं.

दिल्ली में इन खिलाड़ियों पर बल्लेबाजी का जिम्मा

पिछले सत्र में आक्रामक प्रदर्शन करने वाले जैक फ्रेसर मैकगुर्क लय में नहीं हैं और अभी तक सिर्फ 46 रन बना पाये हैं. फाफ डु प्लेसी चोट के कारण बाहर है और नायर की जगह टीम में पक्की लग रही है. मध्यक्रम में केएल राहुल ने दारोमदार संभाल रखा है. उनका साथ देने के लिए ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और निगम हैं.

राजस्थान रॉयल्स में प्रदर्शन में दिखी निरंतरता की कमी

दूसरी ओर रॉयल्स की समस्या प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. यशस्वी जायसवाल सिर्फ पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बना सके हैं.कप्तान सैमसन अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए जबकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल का बल्ला भी खामोश है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए हैं. संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज रनगति पर अंकुश नहीं लगा पाया है.

टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव ।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।

मैच का समय : शाम 7:30 बजे पर शुरू होगा।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments