Thursday, October 3, 2024
HomeIPL-2024IPL 2024, DC Vs RR : दिल्ली के लिए करो या मरो...

IPL 2024, DC Vs RR : दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला,कल होगी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत,जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली, आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को हर हालत में राजस्थान रॉयल्स जैसी जबरदस्त फॉर्म में चल रही टीम को हराना होगा और नजरें कप्तान ऋषभ पंत और जैक फ्रेसर मैकगुर्क के बल्ले पर लगी होंगी.दिल्ली ने अभी तक 11 में से 5 मैच जीते और 6 हारे हैं. बाकी 3 मैच दिल्ली को हर हालत में जीतने होंगे हालांकि उसके बाद भी उसके 16 ही अंक रहेंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शायद काफी नहीं हों .

अब तक किस टीम के कितने अंक ?

केकेआर ( 11 मैचों में 16 अंक ) और रॉयल्स ( 10 मैचों में 16 अंक ) के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ( 11 मैचों में 12 अंक ), सनराइजर्स हैदराबाद ( दस मैचों में 12 अंक ) और लखनऊ सुपर जाइंट्स ( 11 मैचों में 12 अंक ) 16 अंक के पार जा सकती हैं .

दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

ऐसे में दिल्ली शायद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर सके लेकिन पंत का भरोसा महेंद्र सिंह धोनी की उस नीति पर है कि जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है,उसी पर किया जाए.

कैसा रहेगा अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज

अरूण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर पंत के लिये दोहरी चुनौती होगी. वह चाहेंगे कि खलील अहमद, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव जैसे उनके गेंदबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग को सस्ते में आउट कर दे लेकिन सिर्फ 60 मीटर की सीमारेखा होने से ऐसा करना कठिन होगा.

दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर होगा बल्लेबाजी का जिम्मा

अब तक 3 अर्धशतक समेत 380 रन बना चुके पंत पर एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा.उनके पास ऑस्ट्रेलिया के युवा फ्रेसर मैकगुर्क जैसा आक्रामक बल्लेबाज है. ये दोनों मिलकर मैच का नक्शा पलट सकते हैं .दिल्ली को हालांकि रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण से कड़ी चुनौती मिलेगी.

रॉयल्स के पास शानदार बॉलिंग अटैक

युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को खेलना आसान नहीं होगा .उनके अलावा संदीप शर्मा के रूप में रॉयल्स के पास एक और उपयोगी गेंदबाज है.राजस्थान के गेंदबाजों का इकॉनामी रेट भी अच्छा रहा है

दिल्ली में इन पर रहेगा गेंदबाजी का जिम्मा

दिल्ली के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनका इकॉनॉमी रेट 9 से नीचे रहा है.खलील अहमद, मुकेश कुमार , लिजाड विलियम्स और एनरिच नॉर्किया काफी महंगे साबित हुए हैं.पिछली बार दोनों टीमें मार्च में जयपुर में भिड़ी थी जिसमें दिल्ली को पराजय का सामना करना पड़ा था .

टीमें इस प्रकार हैं.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments