Dausa Accident: दौसा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक में फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई. हादसे की सूचना पर पापड़दा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
नोए़डा के बताए जा रहे कार सवार
हादसा मंगलवार सुबह पापड़दा थाना क्षेत्र के पिलर नंबर 193 के समीप हुआ. कार सवार सभी लोग नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण था कि शव कार में बुरी तरह फंस गए. जिन्हें बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हादसे के बाद कुछ देर के लिए लगा जाम
भीषण हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.




