दौसा। रविवार सुबह जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा लोक परिवहन बस औऱ टेंपो के बीच हुआ. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हा गए. टेंपो को टक्कर मारने के बाद लोक परिवहन की बस अनियंत्रित हो गई. इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहे पद यात्रियों को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे मे चार पदयात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसें में गंभीर रुप से घायल यात्रियों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने उपचार के दौरान 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मरने वालों में एक बच्चा, तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. हादसे में घायल 4 लोगों को जयपुर रेफर किया.
कैलादेवी के दर्शन कर रहे लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार सभी लोग कैलादेवी माता के दर्शन कर अपने राज्य मध्यप्रदेश जा रहे थे. वहीं पदयात्री भैरूजी के दर्शन कर अपने गांव महवा वापस आ रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह 11.15 पर हुआ. इस दौरान महवा से हिंडौन जा रही लोक परिवहन की बस ने हिंडौन की तरफ से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों की चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए पहुंचे. स्थानीय लोगो की सूचना पर महवा पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही 5 गंभीर घायल यात्रियों की मौत हो गई. वहीं चिकित्सकों ने 4 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया है.
पैदल यात्रियों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया कि हादसा पैदल यात्रियों के बचाने के प्रयास में हुआ. इस दौरान बस ने टैंपो को टक्कर मारते हुए तीन पैदल यात्रियों को चपेट में ले लिया. हादसे में दामाद, ससुर और दोहिता सहित पांच लोगों की मौत हुई. मृतकों में एक बच्चा, तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. मृतकों में मंगती (36) पुत्र कालूराम निवासी गुर्जर गोहडी, प्रियांशु (2) पुत्र मंगती, देवकीनंदन (60) योगी पुत्र बाबूलाल निवासी महवा, गुलाब देवी (40) पत्नी राजू निवासी तुंगड जिला पन्ना मध्यप्रदेश और आसिफ अली पुत्र कासिम अली निवासी हिंडौन है.