नवरात्रि पर्व के दौरान शनिवार की शाम राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र स्थित पत्रकार कॉलोनी में गरबा डांडिया प्रेमियों के जोश और जुनून से थिरक उठी। डीजे की तड़तड़ाती धुनों पर जब युवा और बच्चे नाचे तो उनके बड़े भी पीछे नहीं रह पाए। वे भी उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ घंटों नाचते रहे। समाचार पत्र समूह जागो इंडिया जागो की ओर से बद्रीश्वर मंदिर पार्क में आयोजित डांडिया महोत्सव में क्षेत्र से अपार जनसमूह उमड़ा।

पत्रकार कॉलोनी क्षेत्रीय संयुक्त महासंघ मानसरोवर और पत्रकार कॉलोनी विकास समित्ति ने महोत्सव को शानदार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। इस दौरान श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तो लकी ड्रॉ के विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिए गए। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए एंकर अनामिका और युवा रैपर वासु शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

कार्यक्रम में मां दुर्गा की आराधना के दौरान दीप प्रज्जवलन करने वाले अतिथियों में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीबी गुप्ता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राय, व्यवसायी राजेश चौधरी, मुकेश अग्रवाल, धर्मसिंह सिंघानिया, सरपंच रामदयाल शर्मा शामिल रहे। समिति अध्यक्ष अजय शुक्ला के साथ अन्य पदाधिकारियों अरुण शर्मा, लव शर्मा, धीरज मिश्रा ने उनका स्वागत किया।
