Sunday, September 28, 2025
HomePush Notificationडांडिया महोत्सव 2025: जागो इंडिया जागो के आयोजन में उमड़ी भीड़, लोगों...

डांडिया महोत्सव 2025: जागो इंडिया जागो के आयोजन में उमड़ी भीड़, लोगों का उत्साह दिखा चरम पर, न थके-न रुके सबका जोश रहा हाई

नवरात्रि पर्व के दौरान शनिवार की शाम राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र स्थित पत्रकार कॉलोनी में गरबा डांडिया प्रेमियों के जोश और जुनून से थिरक उठी। डीजे की तड़तड़ाती धुनों पर जब युवा और बच्चे नाचे तो उनके बड़े भी पीछे नहीं रह पाए। वे भी उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ घंटों नाचते रहे। समाचार पत्र समूह जागो इंडिया जागो की ओर से बद्रीश्वर मंदिर पार्क में आयोजित डांडिया महोत्सव में क्षेत्र से अपार जनसमूह उमड़ा।

पत्रकार कॉलोनी क्षेत्रीय संयुक्त महासंघ मानसरोवर और पत्रकार कॉलोनी विकास समित्ति ने महोत्सव को शानदार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। इस दौरान श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तो लकी ड्रॉ के विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिए गए। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए एंकर अनामिका और युवा रैपर वासु शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

कार्यक्रम में मां दुर्गा की आराधना के दौरान दीप प्रज्जवलन करने वाले अतिथियों में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीबी गुप्ता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राय, व्यवसायी राजेश चौधरी, मुकेश अग्रवाल, धर्मसिंह सिंघानिया, सरपंच रामदयाल शर्मा शामिल रहे। समिति अध्यक्ष अजय शुक्ला के साथ अन्य पदाधिकारियों अरुण शर्मा, लव शर्मा, धीरज मिश्रा ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: Chaitanyanand Saraswati Arrested: स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने आगरा से दबोचा, 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular