जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी में बीते 2 सालों से सज रही गरबे-डांडिए की शाम फिर अपनी चमक बिखेरेगी। पत्रकार कॉलोनी क्षेत्रीय संयुक्त महासंघ मानसरोवर और पत्रकार कॉलोनी विकास समिति की ओर से आयोजित डांडिया महोत्सव-2025 में इस बार भी ‘जागो इण्डिया जागो’ मीडिया पार्टनर के रूप में अपनी सामाजिक भागीदारी निभा रहा है। कॉलोनी के बद्रीश्वर महादेव मंदिर पार्क में शनिवार शाम 7 बजे से भव्य महोत्सव शुरू होगा।
श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को मिलेगा पुरस्कार
महासंघ के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि महोत्सव में क्षेत्र के लोग उत्साह के साथ शामिल होंगे। नवरात्र की स्थापना के साथ लोग इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। समिति की ओर से आयोजन को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. डांडिया महोत्सव के दौरान श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को ‘जागो इंडिया जागो’ की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
कई तरह की लगेंगी स्टालें
महोत्सव के दौरान पार्क में बच्चों और बड़ों के मनोरंजन और खान-पान के लिए कई प्रकार की विशेष स्टालें लगाई जाएंगी। इसमें क्षेत्र के लोग ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। समिति सदस्य आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र में लोगों को सूचित कर रहे हैं, जिससे कि लोग बड़ी संख्या में शामिल हो सकें।
ये भी पढ़ें: Donald Trump ने शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात की, दोनों की जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा ?