जयपुर के मानसरोवर इलाके की पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासियों के लिए 11 अक्टूबर की शाम फिर से यादगार होने वाली है. पिछले साल के धमाकेदार आयोजन के बाद इस साल भी डांडिया महोत्सव-2024 का आयोजन होने जा रहा है. इसमें शहरवासियों को संस्कृति और परंपरा के अनूठे रंग देखने को मिलेंगे.पत्रकार कॉलोनी क्षेत्रीय संयुक्त महासंघ मानसरोवर और पत्रकार कॉलोनी विकास समिति की ओर से आयोजित इस महोत्सव में जागो इण्डिया जागो भी मीडिया पार्टनर के रूप में भागीदारी निभाएगा.पत्रकार कॉलोनी के बद्रीश्वर महादेव मंदिर पार्क में यह भव्य महोत्सव 11 अक्टूबर शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं महोत्सव के अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को रात पौने आठ बजे रावण दहन किया जाएगा.महोत्सव को खास बनाने के लिए मशहूर पार्श्व गायक सोनू निगम की टीम के एंकर अभिषेक भारद्वाज मुंबई से आएंगे और अपनी जोशीली आवाज से जादू बिखेरेंगे.
लकी ड्रॉ होगा मुख्य आकर्षण
महोत्सव का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ होगा, जिसमें भागीदारी निभाने वालों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके लिए डांडिया स्थल पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके जानकारी भरनी होगी. इसके बाद प्राप्त नंबरों में से विजेताओं का चयन किया जाएगा और उन्हें सरप्राइजिंग अवार्ड्स दिए जाएंगे.