Monday, October 27, 2025
HomePush NotificationCyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा हुआ विकराल, देश के कई राज्यों में...

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा हुआ विकराल, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां रहेगा सबसे ज्यादा असर

Cyclone Montha Update: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश तट से टकरा सकता है। हवाओं की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा लगातार आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में बदल चुका है. इस दौरान हवाओं की गति 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तूफान पिछले 3 घंटों के दौरान 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और आंध्र प्रदेश के तट पर 28 अक्टूबर की शाम या रात में दस्तक दे सकता है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच से गुजरेगा। इसके आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास तट को पार करने की संभावना जताई गई है। इस चक्रवात का असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों पर पड़ सकता है. ओडिशा के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा, कोनासिमा, एलुरु, वेस्ट गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, भटला, प्राकासम और एसपीएसआर नेल्लोर जिलों में खतरा सबसे ज्यादा है। वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर और रानीपेट जिलों में भी चक्रवात का असर महसूस किया जा सकता है. IMD ने समुद्र में ऊंची लहरें उठने और तटीय बाढ़ की चेतावनी जारी की है, साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और 28-29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश के 9 जिलों में रेड अलर्ट है, जिसमें , काकीनाडा, कोणा सीमा, एलुरु, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, बापतला, प्रकाशम और एसपीएसआर नेल्लोर शामिल हैं. जबकि बाकी हिस्सों जैसे कि तमिलनाडु और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट लागू है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान हवा की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे पेड़ उखड़ने और बाढ़ का खतरा है।

ओडिशा के 8 जिलों में रेड जोन घोषित

ओडिशा में अधिकारियों ने 8 जिलों में रेड जोन में रखा है. आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने रविवार को कलेक्टरों के साथ बैठक के बाद कहा, “हमने मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़, गजपति, गंजम, कंधमाल और कालाहांडी में रेड ज़ोन घोषित किया है। इन इलाकों में मंगलवार और बुधवार को अत्यधिक भारी बारिश के साथ सबसे ज़्यादा असर पड़ने की आशंका है।”

आंध्र प्रदेश में स्कूलों में अवकाश घोषित

भारी बारिश की चेतावनी के चलते आंध्र प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं. विशाखापत्तनम, अनकापल्ले और पश्चिम गोदावरी जिलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है, इन जिलों के चक्रवात से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग देशभर में SIR की तारीखों का करेगा ऐलान, आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस, फर्स्ट फेज में ये राज्य होंगे शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular