Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा सोमवार को आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवाती तूफान आज यानी मंगलवार आधी रात को आसपास काकीनाडा के पास तट से टकराएगा और फिर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट को पार करने के बाद दक्षिणी ओडिशा की ओर आगे बढ़ेगा.
बताया जा रहा है कि यह इस मौसम का पहला बड़ा तूफान, जो फिलहाल बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में केंद्रित है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जो 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. साथ ही इसके तट से टकराने से पहले एक “गंभीर चक्रवाती तूफान” में तब्दील होने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट
चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, एलुरु और पूर्वी गोदावरी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से चक्रवात से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान को रोकने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
NDRF और SDRF को किया गया तैनात
मोंथा तूफान को लेकर नागरिक आपूर्ति मंत्री नादेंडला मनोहर ने सोमवार को काकीनाडा कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक ली और बताया कि सभी सुविधाओं से लैस 269 पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि NDRF की 30 और SDRF की 50 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पर्याप्त ईंधन भंडार के साथ अर्थमूवर, ट्रैक्टर और जनरेटर तैयार रखे गए हैं.
उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों से लगभग 140 गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. सभी ज़रूरी सामान और दवाइयां की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं सभी मछुआरों को समुद्र से वापस बुला लिया गया है.”
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Injury Update: सिडनी के अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत, हेल्थ को लेकर आया ताजा अपडेट




