केपटाउन, हिंद महासागर में फ्रांसीसी क्षेत्र मायोट में चक्रवात ‘चिडो’ के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा कि घायलों की सटीक संख्या अभी ज्ञात नहीं है लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. मायोट के एक अस्पताल ने बताया कि वहां भर्ती 9 लोगों की हालत गंभीर है और 246 अन्य घायल हैं.
90 सालों में मायोट में सबसे भीषण चक्रवात
बता दें कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर से होकर गुजरा, जिसका असर कोमोरोस और मेडागास्कर पर भी पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि मायोट सीधे चक्रवात के रास्ते में पड़ा और शनिवार को उसे भारी नुकसान हुआ. मायोट के प्रीफेक्ट (शीर्ष अधिकारी) ने कहा कि यह 90 सालों में मायोट में आया सबसे भीषण चक्रवात था.
अब कहां पहुंचा चक्रवात चिडो ?
‘चिडो’ अब अफ्रीकी मुख्य भूभाग मोजाम्बिक में पहुंच चुका है, जहां आपातकालीन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि 2 उत्तरी प्रांतों में 25 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं.