Saturday, January 18, 2025
HomeIPL-2024CSK किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, RCB को छह विकेट...

CSK किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, RCB को छह विकेट से रौंदा, ओपनिंग मैच में मुस्ताफिजुर ने बरपाया कहर

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। यह पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। सीएसके की जीत के हीरो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए।

Chennai: Chennai Super Kings’ Ravindra Jadeja and Shivam Dube exchange greetings with RCB players while celebrating their win in the IPL 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru, at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 23, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_23_2024_000014B)

सीएसके टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 27 रन निकले।

Chennai: Chennai Super Kings’ Ravindra Jadeja and Shivam Dube celebrate their win in the IPL 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru, at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 23, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_23_2024_000008B)

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। डुप्लेसिस ने धांसू बैटिंग करते हुए 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए। मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसिस और रजत पाटीदार को आउट कर दिया।

Chennai: Chennai Super Kings’s Mustafizur Rahman celebrates the wicket of Royal Challengers Bengaluru Captain Faf du Plessis during the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 22, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_22_2024_000378B)

फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन रवाना कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। बाद में मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (18) को चलता कर आरसीबी की परेशान बढ़ा दी। यहां से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन जोड़कर आरसीबी को 173/6 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन (25 गेंद, 3 छक्के और चार चौके) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन (26 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) बनाए। सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार सफलताएं हासिल हुईं।

Chennai: Royal Challengers Bengaluru’s bowler Cameron Green with teammates celebrates the wicket of Chennai Super Kings’ batter Daryl Mitchell during the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 22, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_22_2024_000481B)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड (173/6)

 खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
 फाफ डु प्लेसिस 35 मुस्ताफिजुर रहमान1-41
 रजत पाटीदार 0 मुस्ताफिजुर रहमान2-41
 ग्लेन मैक्सवेल 0 दीपक चाहर3-42
 विराट कोहली 21 मुस्ताफिजुर रहमान4-77
 कैमरन ग्रीन 18 मुस्ताफिजुर रहमान5-78
 अनुज रावत 48 रनआउट6-173

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (176/4)

 खिलाड़ी रन गेंदबाजविकेट पतन
 ऋतुराज गायकवाड़ 15 यश दयाल1-38
 रचिन रवींद्र 37 कर्ण शर्मा2-71
 अजिंक्य रहाणे 27 कैमरन ग्रीन3-99
 डेरिल मिचेल 22 कैमरन ग्रीन 4-110
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments