Thursday, April 24, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketCSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच करो या मरो का...

CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच करो या मरो का मुकाबला, हारने वाली टीम होगी प्लेऑफ की रेस से बाहर, पढ़ें मैच से जुड़ी डिटेल्स

CSK vs SRH: IPL 2025 में शुक्रवार को CSK और SRH के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के 8 मैचों में सिर्फ 4-4 अंक हैं, और प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी है।

CSK vs SRH, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में अपनी उम्मीद जीवंत रखने की रोचक जंग देखने को मिलेगी. इन दोनों टीमों का वर्तमान सत्र में अभी तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इन दोनों टीमों के 8 मैच में 4 अंक हैं और अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद को बनाए रखना है तो उन्हें अपने सभी मैच जीतने होंगे.

चेन्नई को घरेलू मैदान पर लगातार मिली 3 हार

चेन्नई की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार उसे यहां मुंह की खानी पड़ रही है. उसकी टीम अभी तक यहां के विकेट का सही अनुमान लगाने में नाकाम रही है. चेन्नई ने स्पिनर नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई और उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं उसकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट पर 103 रन ही बना पाई जो उसका अपने घरेलू मैदान पर न्यूनतम स्कोर भी है.

चेन्नई के मुख्य कोच पिच को लेकर जता चुके नाराजगी

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग यहां की पिच को लेकर खुलेआम अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. यहां का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. चेन्नई का अपने मैदान से इतर और अन्य स्थानों पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है तथा उसने दूसरे मैदानों पर खेले गए 4 मैच में से केवल 1 मैच जीता है.

CSK के बल्लेबाज भी नहीं कर पा रहे अच्छा प्रदर्शन

इस बार उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तथा नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से उसकी समस्याएं बढ़ी हैं. महेंद्र सिंह धोनी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वापसी हुई है और घुटने की परेशानी के बावजूद कप्तान के रूप में उनके फैसले काफी मायने रखते हैं. डेथ ओवरों की उनकी बल्लेबाजी तथा मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिए जाने वाले फैसले टीम को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

चेन्नई ने आयुष म्हात्रे को टीम से जोड़ा

चेन्नई के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का टीम से जुड़ना अच्छा संकेत है. इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. चेन्नई ने अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम से जोड़ा है.

सनराइजर्स को अति आक्रामकता पड़ रही भारी

सनराइजर्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उसकी टीम ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अपनी अति आक्रामकता भारी पड़ने लगी. पिछले सत्र में उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी इस बार नहीं चल पा रही है जिससे टीम के मध्य क्रम की कलई भी खुल गई है. उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

SRH के कोच ने कही ये बात

सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने भी स्वीकार किया है कि उनके बल्लेबाज साझेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. विटोरी ने कहा, ‘जब हेड और अभिषेक सफल नहीं होते हैं, तो यह अन्य बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है. इस सत्र में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हमें अच्छी साझेदारियां निभाने की जरूरत है.’

टीम इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस। श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।

मैच का समय: शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: Neeraj Udhwani Last Rites: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को नम आंखों से अंतिम विदाई, सीएम भजनलाल ने कहा-‘खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments