Saturday, January 24, 2026
HomeCrime NewsJaipur News: जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े बदमाश: मामूली कहासुनी...

Jaipur News: जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े बदमाश: मामूली कहासुनी के बाद विचाराधीन बंदियों ने दंडित बंदी से की मारपीट

राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल में बंद बदमाशों के आपस में झगड़ने का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि विचाराधीन बंदियों ने मिलकर एक दंडित बंदी के साथ मारपीट कर दी।

Jaipur Central Jail Fight: राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल में बंद बदमाशों के आपस में झगड़ने का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि विचाराधीन बंदियों ने मिलकर एक दंडित बंदी के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

मामूली कहासुनी ने लिया झगड़े का रूप

पुलिस के अनुसार, जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात प्रहरी जनक राज सिंह (46) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जेल में मालवीय नगर के मांडल टाउन निवासी दंडित बंदी शशी भारती के साथ मारपीट की गई। यह घटना जेल के वार्ड नंबर 11 की सेल नंबर 2 की बताई जा रही है, जहां विचाराधीन बंदी पुनित और नरेन्द्र भी बंद हैं।

बताया गया कि 18 जनवरी को दंडित बंदी शशी भारती और दोनों विचाराधीन बंदियों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते बढ़ते झगड़े में बदल गई, जिसके बाद पुनित और नरेन्द्र ने मिलकर शशी भारती के साथ मारपीट कर दी।

जेल जवानों ने कराया बीच बचाव

बंदियों के आपस में झगड़ने की जानकारी मिलते ही जेल में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और तीनों को अलग किया। मारपीट में घायल दंडित बंदी शशी भारती की ओर से जेल प्रशासन को शिकायत दी गई, जिसके आधार पर जेल प्रहरी ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जेल प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular