Tuesday, December 23, 2025
HomePush Notification25 हजार का इनामी बदमाश फरार, सुबह एनकाउंटर के दौरान किया था...

25 हजार का इनामी बदमाश फरार, सुबह एनकाउंटर के दौरान किया था गिरफ्तार, पैर में गोली लगने के बावजूद पुलिस वालों को दिया चकमा

भदोही में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश शिवम भारती अदालत में पेशी के बाद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी. यह गिरफ्तारी औराई थाना क्षेत्र में SOG व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई थी.

भदोही पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल एक शातिर बदमाश अदालत में पेशी के बाद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को औराई थाना क्षेत्र में उगापुर नहर के पास प्रयागराज जिले के शिवम भारतीयऔर मोनू तिवारी को थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

SP ने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दोनों को पुलिस ने रोका, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश शिवम को बाएं पैर में गोली लगी. पुलिस ने शिवम और मोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश

मांगलिक ने बताया सोमवार को सुबह मुठभेड़ के बाद शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसे तथा उसके साथी मोनू को देर शाम 5 बजे दीवानी न्यायाधीश अनामिका चौहान की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजने के लिए पुलिस की गाड़ी में बैठाया जा रहा था, तभी शिवम चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस शिवम की तलाश कर रही है.

बदमाश का अब तक नहीं लगा कोई सुराग

पुलिस के मुताबिक, शिवम को अदालत लाने वाले पुलिसकर्मियों ने उसके फरार होने की खबर काफी देर तक वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी. बाद में जब इसके बारे में पता चला तो आला अफसरों के निर्देश पर कई थानों की पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

एसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और लूट के मामले भी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि इस गंभीर लापरवाही के लिए ड्यूटी पर तैनात 2 उप निरीक्षक और एक सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. तीनों पुलिसकर्मी के खिलाफ ज्ञानपुर सदर कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Plane Crash: टेक्सास के पास मैक्सिको नौसेना का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत, अन्य की तलाश जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular