ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बहू को अपनी बुजुर्ग सास के साथ मार-पीट करते हुए देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का है पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है वीडियो में साफ देखा जा रहा है महिला सोफे पर बैठी अपनी सास के पास आती है फिर अंदर चलने का इशारा करती है. सास अंदर जाने से मना करती है तो बहू उससे जबरदस्ती करना शुरू कर देती है. बुजुर्ग महिला अपने बचाव का प्रयास करती है तो बहू उसे थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद महिला अपने घर का दरवाजा खोलती है और सास को घर से निकल जाने के लिए कहती है.
वायरल वीडियो में महिला पहले बुजुर्ग सास के पास आती है और उसे फर्श पर गिरा देती है. बहू अपनी सास को इसके बाद घसीटकर घर से बाहर निकालने का प्रयास करती है. वीडियो में एक अन्य महिला भी दिख रही है जो घर पर काम करने वाली नौकरानी लग रही है. नौकरानी रसोई के अंदर खड़ी है और बहू द्वारा किए जा रहे बर्बरता को देखती रहती है. लेकिन वो भी बीचबचाव की कोई कोशिश नहीं करती है.
नौकरानी ने नहीं किया बीच बचाव
इसके बाद बहू कुछ सेकेंड के लिए फोन पर बात करने लग जाती है. और उसके बाद फिर से अपनी सास के पास आकर दोबारा जबरदस्ती करने लगती है. महिला को घसीटकर घर से बाहर निकालने की कोशिश करती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नाकाम होने पर सोफे पर बैठ जाती है और अपनी सास पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है. घर में काम करने वाली नौकरानी भी किसी तरह का बचाव नहीं करती है. वीडियो वायरल होने के बाद कोपरी पुलिस थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये महिला कौन है और अपनी बुजुर्ग सास के साथ ऐसी बर्बरता क्यों कर रही है.