Rivaba Jadeja: गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का विस्तार हुआ है. जिसमें करीब 26 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी इस कैबिनेट का हिस्सा हैं. और उन्होंने मंत्री पद की शपथ भी ले ली है. रीवाबा सौराष्ट्र में आने वाली जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2022 में हुए चुनाव के दौरान जीत हासिल की थी.
रीवाबा जडेजा कौन हैं ?
रीवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 में राजकोट, गुजरात में हुआ था. वो मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हो गई थी. बीजेपी में शामिल होने से पहले करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी थीं. शादी से पहले उनका नाम रीवा सोलंकी था. उन्होंने साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी की थी. रीवाबा ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 88,110 वोट हासिल किए और विधायक के रूप में शपथ ली थी.
#WATCH | BJP MLA Rivaba Jadeja takes oath as Gujarat Cabinet minister in Gandhinagar pic.twitter.com/mJzv53J2C0
— ANI (@ANI) October 17, 2025
रीवाबा की शिक्षा
रीवाबा जडेजा की शिक्षा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर, राजकोट से प्राप्त की. उसके बाद राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काम किया. उन्होंने मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की, जो राजकोट में महिला कल्याण के लिए काम करता है.