Friday, October 17, 2025
HomeNational NewsRivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात में बनीं मंत्री,...

Rivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात में बनीं मंत्री, कैसा रहा मैकेनिकल इंजीनियर से मंत्री बनने तक का सफर ?

Rivaba Jadeja: गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट विस्तार में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को मंत्री बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली। रीवाबा फिलहाल जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं।

Rivaba Jadeja: गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का विस्तार हुआ है. जिसमें करीब 26 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी इस कैबिनेट का हिस्सा हैं. और उन्होंने मंत्री पद की शपथ भी ले ली है. रीवाबा सौराष्ट्र में आने वाली जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2022 में हुए चुनाव के दौरान जीत हासिल की थी.

रीवाबा जडेजा कौन हैं ?

रीवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 में राजकोट, गुजरात में हुआ था. वो मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हो गई थी. बीजेपी में शामिल होने से पहले करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी थीं. शादी से पहले उनका नाम रीवा सोलंकी था. उन्होंने साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी की थी. रीवाबा ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 88,110 वोट हासिल किए और विधायक के रूप में शपथ ली थी.

रीवाबा की शिक्षा

रीवाबा जडेजा की शिक्षा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर, राजकोट से प्राप्त की. उसके बाद राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काम किया. उन्होंने मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की, जो राजकोट में महिला कल्याण के लिए काम करता है.

ये भी पढ़ें: Anta Assembly By Election: अंता विधानसभा सीट पर BJP ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, वसुंधरा राजे के करीबी पर लगाया दांव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular