CPCB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB)ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
CPCB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार, अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
CPCB Recruitment 2025: पदों का विवरण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 69 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें साइंटिस्ट बी के 22 पद, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर का 1 पद, सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर के 2 पद, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के 4 पद, टेक्निकल सुपरवाइजर के 5 पद, असिस्टेंट के 4 पद, एकाउंट्स असिस्टेंट के 2 पद, जूनियर ट्रांसलेटर के 1 पद, सीनियर ड्राफ्ट्समैन के 1 पद, जूनियर टेक्निशियन के 2 पद, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के 2 पद, अपर डिविजन क्लर्क के 8 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-2 के 1 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के 3 पद, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के 2 पद, लोवर डिविजन क्लर्क के 5 पद, फील्ड अटेंडेंट के 1 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
CPCB Recruitment 2025: कितना लगेगा आवेदन शुल्क
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस भर्ती में 1 घंटे के टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए,जबकि SC/ST और सभी वर्ग के कैंडिडेट को 150 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं 2 घंटे की परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए. जबकि SC/ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए देने होंगे.